टिंडे की सब्जी, तरीका टिंडे की बनाने का। (Tinde Recipe In Hindi)। टिंडे मसाला सब्जी की विधी।
दोस्तो हम बात करने वाले हैं टिंडे की सब्जी के बारे में शायद सभी लोगो ने नाम सुना होगा इसे खाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है । क्युकी ये हरी सब्जी की श्रेणी में आते है तो निश्चित ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होंगे। टिंडे खाने के बहुत फायदे भी हैं जैसे।
हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए टिंडे का जूस बहुत लाभदायक माना जाता है ।
और जिन लोगो को पाचनतंत्र की समस्या होती है उन्हे टिंडे को अपनी डाइट में शामिल कर लेना चाहिए इससे पाचनतंत्र मजबूत होता है ।
और टिंडे में लगभग 90% तक पानी होता है जो मोटापा कम करने में सहायक माना जाया है।
तो दोस्तो इसके बहुत फायदे है इसीलिए इसको खाना आवश्यक हो जाता है
बहुत लोगो को टिंडे नही पसंद होते है पर ये सही तरीक़े से बनाएं जाएं तो निश्चित ही आप खाना पसंद करेंगे। तो आज हम आपको इस लेख में।
टिंडे की सब्जी, तरीका टिंडे की बनाने का। (Tinde Recipe In Hindi)। टिंडे मसाला सब्जी की विधी। के बारे में बताएंगे
इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है बस थोड़ा समय मसाला पकने में लगता है।बस हम बनाने वाले टिंडे की सब्जी ।
कुछ भी बनाने से पहले उस सब्जी की सामग्री के बारे में पता होना बहुत आवश्यक होता है
तो चलिए जान लेते है क्या क्या सामग्री का इस्तेमाल होगा टिंडे की सब्जी बनाने में।
टिंडे की सब्जी बनाने की सामग्री।(Tinde Ki Sabji Banane Ki Samigree) ।
1. टिंडे 500 ग्राम
2. प्याज 2 से 3 मीडियम साइज के
3. टमाटर 3 मीडियम साइज के
4. जीरा एक टी स्पून
5. तीखा लाल मिर्च 1 टी स्पून
6. धनिया पाउडर 1 टी स्पून
7. गरम मसाला पाउडर 1/2 टी स्पून
8. हल्दी पाउडर 1/2 टी स्पून
9. लहसुन 6 से 8 पीस
10. अदरक एक इंच
11. हरी मिर्च 2 से 3 पीस
12. हरा धनिया पत्ती
13. दही 💯 ग्राम
14. कस्तूरी मेथी 1/2 टी स्पून
15. सब्जी मसाला एक पैकेट
16. तेल 2 से 3 बिग टेबल स्पून
इस सामग्री की आवश्यकता हमको पड़ेगी टिंडे की सब्जी बनाने में ।
आप जब भी ये सब्जी बनाएं तो ये सारी सामग्री अपने पास एकत्रित करके रख लें । और ध्यान आपका सब्जी पर ही होना चाहिए ।फुल पॉजिटिव एनर्जी के साथ फिर निश्चित स्वादिष्ट सब्जी बनेगी। तो चलिए बनाते है टिंडे की सब्जी।
टिंडे की सब्जी बनाने का तरीका। (Tinde Ki Sabji Banane Ka Tarika)!
सबसे पहले आप टिंडे लीजिए और लंबे पीसों में काट लीजिए
और कटकर एक प्लेट में निकाल दीजिए
Post a Comment